जातिवादी कुरीतियो के कारण शहीद हुए स्व.जितेंद्र पाल सरेल को वीआर कंसल्टेंसी प्रांगण में संस्थापक व समस्त स्टाफगण ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह सरल व्यक्तित्व का धनी था। मेरे कार्य व प्रचार में सीना ठोक कर साथ रहता था। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले मेरे पर कुछ लोगों द्वारा गलत टिप्पणी की थी। उसके विरोध में भी इसने यह कहा था कि मेरे सर सही है। जोधपुर कार्यकाल के दौरान जितेंद्र ने अनेक लोगों की सहायता की तथा पशु पक्षियों के लिए इसके दिल में बहुत गहरी आस्था थी। इसके लिए इसने परिंडा प्रोग्राम के तहत जोधपुर में कई जगहों पर पक्षियों के लिए पानी पीने के परिंडे लगाएं।
आपको हम कभी नही भूल पाएंगे। जीतू मेरा होनहार छात्र था और मुझे तुझ पर गर्व है। अत्यंत दुःख के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
Home Bali E-News paper स्व.जितेंद्र पाल सरेल को वीआर कंसल्टेंसी प्रांगण में संस्थापक व समस्त स्टाफगण...
- Bali E-News paper
- BREAKING NEWS
- Business
- CITY UPDATE
- Live News
- जनहित सुचना
- भावभीनी श्रदांजलि
- राजनीतिक खबर
- वारदात
- शोक संदेश