कोरोना महामारी को देखते हुए सीमित संसाधन व लॉकडाउन के कारण आजीविका पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है तथा इसमें मुख्य रूप से शिक्षा इसमें शामिल है छात्र-छात्राएं भ्रमित अवस्था में अपनी शिक्षा के लिए चिंतित है इसी को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय पर अपनी शिक्षा प्रणाली के लिए कार्य करने वाली संस्थान वीआर कंसलटेंसी ने उन छात्र-छात्राओं के व अभिभावकों की समस्याओं को देखते हुए प्रवेश प्रक्रिया उनके अनुरूप करने का निर्णय लिया है जिसमें आप एडमिशन कराने के लिए पूरी फीस जमा करने की आवश्यकता नहीं है आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इंस्टॉलमेंट फैसिलिटी के अनुसार फीस जमा कर सकते हैं साथ ही नियमानुसार छात्रवृत्ति दे रहेगी आपको बता दें इस वर्ष सभी छात्रों को प्रमोटेड करने की पॉलिसी से आने वाले समय में एडमिशन करा पाना आसान नहीं होगा अतः आप प्री-एडमिशन बुकिंग करा सकते हैं
#Covid19India #admissionopen2121 #Vrconsultancybali #pharmacy #nursing #clinical #nurse #engineering #NEET #dr_vinodrangi #amdssion