उदयपुर की पहाड़ियां व सांईबांध पर अच्छी बारिश होने से बेड़ा नदी में आया पानी, मारवाड़ का सरोवर जवाई बांध, बेड़ा नदी में पानी आने से जवाई बांध में आवक शुरू हो गई है, जिले का पेयजल का सबसे बड़ा स्रोत जवाई बांध ,जोधपुर शहर तक लोगों की प्यास बुझाता है, जवाई बांध आवक शुरू होने से किसानों के चेहरे खिले।

एसबीआई बैंक शाखा बाली के पूर्व के एक बैंक कर्मी श्री अमित सिंह यादव को बिजली के करंट लगने से हुई मौत, यह घटना उनके निवास स्थान पर हुई, अमित जी के कार्य से हर कोई प्रभावित था, बाली न्यूज़ व बाली नगर वासियों की और से भावपूर्ण श्रद्धांजलि