आज टीचर्स दिवस के उपलक्ष में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती व उनके आदर्शों से आज अध्यापक जगत रोशनी से जगमगा रहा है हर व्यक्ति शिक्षा का महत्व व शिक्षा रूपी जीवन अपना रहा है इस मौके पर आज शिक्षा को समर्पित एक संस्थान वीआर कंसल्टेंसी में भी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया उनकी तस्वीर पर स्टाफगणों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ विनोद रांगी संस्था एचओडी सुश्री भारती सोलंकी ,सुरेंद्र बावल, दिनेश सोलंकी नर्सिंग ट्यूटर व पामूल , नमीरा, संजय वर्मा, जयपाल मेनशन स्टॉफ गण उपस्थित रहे व अपने शिक्षा के अधिकारों को व शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया
- BREAKING NEWS
- Business
- CITY UPDATE
- Education
- Festival upadte
- Live News
- Marketing
- जनहित सुचना
- विज्ञापन
- शुभकामनाएं