श्री अयोध्या राम मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास कल माननीय प्रधानमंत्री के कर-कमलों से होने से पूरे देश में खुशी की लहर छा गई, पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल हो गया, जगह-जगह दिए जलाए गए, जुलूस निकाल कर राम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की, गांव के मुख्य चौराहे पर दीप जलाकर तो कहीं ढोल नगाड़ों के साथ नाच कर खुशी व्यक्त की गई, कहीं जगह मंदिरों में रामचरितमानस व हनुमान चालीसा का जप करके सनातन धर्म व श्री राम के प्रति आस्था व विश्वास प्रकट किया, जिस घड़ी का इंतजार वर्षों से था वह घड़ी आने से हर व्यक्ति खुश नजर आ रहा था, श्री राम के नाम की आस्था प्रकट करते हुए लोगों ने मंदिरों व अपने घरों की छतों पर भगवा पताका फहरा कर इस मंगल घड़ी को यादगार बनाया, कोरोना की महामारी में ज्यादा भीड़ अयोध्या में जमा ना हो इसके चलते लोगों ने अपने गांव के मुख्य चौराहे व बाजारों में व मंदिरों में श्री अयोध्या राम मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास का उत्सव मनाया, लोगों ने पटाखों की आतिशबाजी करके अपनी खुशी व्यक्त की, बाली न्यूज़ आपको श्री अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन व शिलान्यास उत्सव की कुछ झलकियां आपके साथ साझा करता है।।