राज्यसभा सांसद श्री नीरज डांगी जी के बड़े भाई स्वर्गीय श्री दिनेश डांगी जी के निधन होने पर उनके निवास स्थान पर जाकर भवानी शंकर कुमावत, सुरेंद्र सिंह शेखावत, खेत सिंह मेड़तिया ने पुण्यात्मा स्वर्गीय श्री दिनेश डांगी जी को श्रद्धांजलि दी।
*****************************
सुमेरपुर में शराब पीकर लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए, खड़े टेंपो को टक्कर मारी। सुमेरपुर थाने में मामला हुआ दर्ज। बल्लू पुरा निवासी जालाराम देवासी ने मामला दर्ज करवाते हुई बताया कि शाम 7:00 बजे खेड़ा देवी मंदिर के पास उसका टेम्पो साइड में खड़ा था , बल्लू पुरा की तरफ से बिना लाइट के शराब के नशे में धुत होकर बाइक सवारों ने खड़े टेंपो को टक्कर मारी, जिसमें टेंपो को काफी नुकसान हुआ।
******************************
बाली पुलिस थाने में एक महिला का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करने का मामला हुआ दर्ज। बाली पुलिस थाने मे‌ गुडा सीरवीयान निवासी महिला ने एक व्यक्ति के विरुद्ध उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने का मामला दर्ज कराया।
******************************
नाना पुलिस थाने में खारडा के एक युवक ने मारपीट का मामला दर्ज कराया। नाना थाना में प्रकाश पुत्र चौपा राम मीणा निवासी खारडा ने अज्ञात लोगों द्वारा एक राय होकर प्रार्थी के पिता चौपा राम मीणा के साथ मारपीट कर उसकी झोपड़ी तोड़कर भाग जाने का मामला दर्ज किया।
**************************
बगड़ी थाना पुलिस में बिना अनुज्ञा पत्र के सार्वजनिक स्थान पर नंगी तलवार लेकर घूमते युवक को किया गिरफ्तार। बगड़ी थाना एएसआई सीताराम ने बताया कि बगड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा गुड़ा निवासी दिनेशनाथ पुत्र केरनाथ सार्वजनिक स्थान पर नंगी तलवार लेकर घूमते हुई युवक को किया गिरफ्तार।
***************************
राजस्थान चिकित्सा मंत्री डॉक्टर श्री रघु शर्मा से बाली विधानसभा क्षेत्र के जनसेवक श्री सुरेंद्र सिंह शेखावत भवानी, शंकर कुमावत व यूथ कांग्रेस नेता सुल्तान सिंह ने डॉ रघु शर्मा से मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से उनको को अवगत कराया।
**********************************
बाली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुणावा में मनरेगा योजना के तहत ग्रामीणों को मिल रहा है रोजगार।