सुमेरपुर शहर के एलआईसी ऑफिस के पास तखतगढ़ रोड पर स्थित महादेव ऑर्थोपेडिक एंड स्किन केयर अस्पताल में घुसकर बुधवार को दिनदहाड़े 4 लोगों ने फिल्मी स्टाइल से तोड़फोड़ करते हुए डॉ रमेश पटेल पर हमला किया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया।
**********************
कार में शार्ट सर्किट होने से कार में आग लग गई, जिसमें एनसीपी नेता संजय शिंदे जिंदा जलकर मौत हो गई । एनसीपी नेता संजय शिंदे मुंबई आगरा हाईवे पर यात्रा कर रहे थे।
*************************
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बुधवार को 31000 तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दे दी है। इन शिक्षकों की भर्ती रीट की परीक्षा के बाद दी जाएगी। गौरतलब है मुख्यमंत्री ने बजट 20-21 के भाषण में कुल 53000 पदों की भर्ती की घोषणा की थी।
***************************
बाली उपखंड क्षेत्र के लुणावा ग्राम पंचायत में माइक्रो वर्ल्ड कंप्यूटर सेंटर पर महिला श्रेणी के सभी विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तके बाँटी गई। कंप्यूटर सेंटर संचालक तरुण गर्ग ने बताया महिलाओं को फ्री आरएससी-आईटी कोर्स करवाया जाएगा।
***********************
बाली उपखंड के विरमपुरा गांव में लंबे समय से नर्सिंग कर्मी का पद रिक्त था । ग्रामीणों की मांग पर उपसरपंच मुकेश दवे ने ग्रामीणों की मांग को कांग्रेस युवा नेता सुरेंद्र सिंह खाचरियावास व बाली युवा नेता भवानी शंकर कुमावत से बात की। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी से बात कर विरमपुरा में एएनएम पद पर नियुक्ति करवाई।
**************************
सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान का चार दिवसीय सोजत क्षेत्र का जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों से करेगी जन संवाद। मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह राजपुरोहित ने बताया की विधायक क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरे पर रहेगी विधायक महोदया और जनसंवाद करेगी।
********************************
सिरियारी पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के विरोध में कारवाई करते हुए 30 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्ट बरामद कर, आरोपी वाहन चालक को किया गिरफ्तार। सिरियारी पुलिस ने गुडा रामसिंह चौराहे पर नाकाबंदी कर , Swift डिजायर गाड़ी को रोकने का इशारा किया, गाड़ी रोकने के बजाय तेज गति से नाकाबंदी तोड़कर राणावास की तरफ निकल गई, तेज गति के कारण मवेशी से टकरा कर कार पलट गई, ग्रामीणों की मदद से आरोपी को किया गिरफ्तार॥
*****************************
बाली उपखंड के मुंडारा गांव में कोठारी पेयजल प्याऊ का जीर्णोद्धार करवा कर आमजन को लोकार्पण किया गया, मुंडारा बस स्टैंड पर 50-60 वर्ष से संचालित कोठारी पेयजल प्याऊ जीर्णोद्धार करवा कर लोकार्पण किया गया।
***************************