वीआर कंसलटेंसी बाली में संपन्न हुआ एक दिवसीय गाइनेकोलॉजी अवेयरनेस कार्यक्रम जिसमें अहमदाबाद से मिस काजल सोनल द्वारा छात्राओं डायबिटीज, थाइरोइड, मोटापा, गाइनेकोलॉजी व इन्फेक्शन रोकथाम पर जानकारी दी। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक डॉ विनोद रांगी ने काजल सोनल का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में संस्था के सचिव ललित रांगी, इंचार्ज सुरेंद्र बावल, कन्हैयालाल बारूपाल, संजय वर्मा, जयपाल मेनशन, पामुल चौधरी, नमीरा, शिवानी व मंजू चौधरी उपस्थित रहे।