वीआर कंसलटेंसी के संस्थापक व समाजसेवी डॉ विनोद रांगी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं साथ ही इनकी पृष्ठभूमि व जमीन से उठे हुए व्यक्तित्व हैं जो आम जनता की दुख और सुख में इनका सहयोग करेंगे। बता दे डॉ रांगी समाज हित के लिए हमेशा आगे रहते हैं तथा अनाथ बच्चों के लिए शिक्षा को भी प्रेषित करते हैं डॉ. रांगी बताया राजनीतिक जीवन मैं उनका एक ही लक्ष्य रहेगा आम जनता के लिए व सारी सुख सुविधाएं प्रदान करना व करवाना जो आम नागरिक उसके हकदार इसके लिए जल्द ही सदस्य जोड़ो अभियान हर शहर गांव, ढाणी का दौरा कर आम लोगों की जन सुनवाई के लिए भी कार्य करेंगे। इसके लिए संबंधित राज्य व राष्ट्रीय स्तर की पार्टी से वार्ता व विचार चल रहा है
- Bali E-News paper
- BREAKING NEWS
- Business
- CITY UPDATE
- Education
- Live News
- Marketing
- Politics
- जनहित सुचना
- राजनीतिक खबर
- विज्ञापन
- शुभकामनाएं