वी आर बाली के तत्वाधान में आज ब्रह्माकुमारी योग केंद्र बाली में योग शिविर का आयोजन किया गया वी आर कंसलटेंसी जिसमें छात्रों द्वारा वीआर एजुकेशन कंसलटेंसी सौजन्य से सफेद कलर की टीशर्ट वह उस पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लोगो के साथ योग करते दिखे छात्र-छात्राएं कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्माकुमारी केंद्र की संचालिका बहन स्नेहा दीदी ने संस्थान के संस्थापक डॉ.विनोद रांगी का तिलक ओम शिवाय नमः की रिबन पहना कर किया ।उनके साथ साथ बाली किसान पैट्रोल पंप के संस्थापक बाबूलाल जी चौधरी, आई माता स्कूल के संस्थापक मोहनलाल जी भी उपस्थित रहे । साथ ही स्नेहा दीदी ने छात्र-छात्राओं को योग के बारे में बताया साथ ही मानव मूल्यों के आधार पर हम अपने भविष्य के लिए, अपने जीवन के लिए क्या कर सकते हैं उसके बारे में बहन स्नेहा दीदी व बहन दीप्ती ने बच्चों को संबोधित किया । साथ ही पाली सिरोही जालौर के पत्रकार ओम जी दहिया मारवाड़ी न्यूज़ ने भी योग की घटनाओं को अपने कैमरे में कैद किया साथ ही खेतवीर सोलंकी ने कैमरामैन की भूमिका निभाई साथ पत्रकार ललित जी का व अन्य बंधुओं का भी स्वागत किया। गया करीबन 1 घंटे के योग के बाद वी आर कंसलटेंसी के छात्र-छात्राओं ने ब्रह्माकुमारी योग केंद्र से लगाकर बाली उपखंड अधिकारी कार्यालय तक रैली वहां से वीआर कैंपस राडावा बाली तक शांत जागरूकता एवं सद्भावना रैली कर आमजन को योग के प्रति जागरूक करने के लिए संदेश दिया इस प्रकार का कार्यक्रम बाली में पहेली बार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संजय कुमार, दिनेश सोलंकी, सुरेंद्र बावल जयपाल मेंशन, पामुल चौधरी राकेश कुमार आकाश चौहान मंजू चौधरी वह वी आर कंसलटेंसी व आई माता सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाली के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे