बाली स्थित वीआर मुख्य कैंपस में जितेंद्र पाल सरेल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई आज ही के दिन जितेंद्र को मौत के घाट उतारा था। श्रद्धांजलि संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य डॉ विनोद रांगी खेद ने जताया व शोषित, पीड़ित व दलित जितेंद्र पाल के परिवार को एक वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक किसी प्रकार की राज्य सरकार या केंद्र सरकार से सहायता नहीं मिल पाई ये दुःखद है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भीम आर्मी पाली जिला उप संयोजक श्रवण कुमार सरगरा व तहसील प्रभारी कमलेश मेघवाल ,ललित रांगी डायरेक्टर वीआर ग्रुप, सुरेंद्र बावल नर्सिंग इंचार्ज, राकेश माली, दिनेश सोलंकी,जयपाल मेनशन, कन्हैयालाल बारूपाल,पामूल चौधरी,शिवानी चौधरी, मंजू देवी
,गोविंद नायक, साहिल दहिया उपस्थित रहे|