वीआर कंसल्टेंसी बाली प्रांगण में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण संस्था के संस्थापक डॉ विनोद रांगी, संस्था के डायरेक्टर ललित रांगी, मैनेजिंग डायरेक्टर ममता रांगी,प्रमोद रांगी ,मनीषा चौहान व स्टाफ गणों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक लखाराम रांगी पूर्व सहायक कृषि अधिकारी ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुर साहब अभिमन्यु सिंह फालना गांव ने छात्रों को उनके भविष्य की शुभकामनाएं दी। व देश के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया, वहीं रोहित तिवारी संस्थापक यूआर क्लासेस छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। एडवोकेट विक्रमादित्य सिंह अतिथियों के सानिध्य छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई,जिसमें प्रेरणा बावल ने देश मेरा रंगीला देशभक्ति गीत पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी ,वही प्रवीणा व पिस्ता सोनल ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सुरेंद्र बावल, संजय वर्मा, कन्हैयालाल बारूपाल, जयपाल मेनशन, राकेश माली,पामुल चौधरी, नमिरा, मंजू चौधरी व मंच संचालन राकेश माली द्वारा किया गया।

#independenceday2023 #dr_vinodrangi #facebookreels #Vrconsultancybali #lalitrangi #medical #live #india #day #indianarmy #happy