बाली अपना न्यूज़ चैनल
वीआर एजुकेशन कंसलटेंसी में 2020-21 का परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमे उत्कृष्ट परिणाम देने वाले में प्रथम स्थान बारिया सरस्वती 72.88%, दूसरा स्थान ममता सुमन 72.75% व तीसरा स्थान अंजू सोनल 72% रहा। तीनों छात्राओं को संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ममता रांगी व संस्था की एचओडी सुश्री भारती सोलंकी व स्टॉफ मेंबर सुरेंद्र बावल(नर्सिंग इंचार्ज), संजय वर्मा ,जयपाल मेंशन,पामुल चौधरी, नमीरा व मंजू चौधरी ने छात्र-छात्राओं को साफा व माला पहनाकर उनके परिणाम के लिए पारितोषित किया।साथ ही उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वी आर में वो बच्चे पढ़ते है जिन्हे कोई भी कॉलेज एडमिशन नहीं देती है ये बोल कर कि आप मे क्वालिटी नही है। पर यहां पढ़ने के बाद जिनके 12वी में 42% है उनके परिणाम आज 70% से ऊपर है और ये 12वी में 80% वालो के भी नही है ये केवल वी आर कंसलटेंसी, बाली में संभव है। जिसको कमजोर समझकर कोई नही अपनाता, उसे हम काबिल बनाते है और अच्छे प्रतिशत वाले स्टूडेंट्स को तो सब पढ़ाते है वो ज्यादा आसान है परंतु यहां बात कमजोर को पास कराना और उस मुकाम पर पहुचाना जिसका वो कभी सोचते ही नही है।