*वीआर एजुकेशन की नई मोहिम,आदिवासी शिक्षा उत्थान कार्यक्रम* जिसमें ऐसी तमाम जगहों को चयनित किया जाएगा । जहां शिक्षा के लिए सरकार भी काफी प्रयास कर रही है जैसे टीएसपी क्षेत्र जहां शिक्षा का स्तर काफी नीचे गिरा हुआ है ऐसी जगहो पर नारी शिक्षा को बढ़ावा व अधिक से अधिक बच्चे 10वीं व 12वीं के बाद प्रोफेशनल ट्रेनिंग कोर्स में शामिल हो साथ ही ऐसे कोर्स जो एग्रीकल्चर,इंजीनियरिंग,सिविल सर्विसेज डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए कम फीस मे काम के साथ साथ पढ़ाई कर सके , मेडिकल के साथ नर्सिंग के जरिए रूरल हेल्थ केयर सर्विसेज जैसे तमाम कोर्सेज में स्किल डेवलपमेंट के जरिए ,सभी कोर्सेज कराए जाएंगे । जिसके लिए वीआर कंसल्टेंसी के संस्थापक डॉ विनोद रांगी कहीं समय से प्रयासरत हैं। व अब चयनित जगहों पर शैक्षणिक कैंपों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें व्यक्ति की योग्यता के अनुसार नि:शुल्क शिक्षा को समाज तक ले जाया जाएगा जिससे व्यक्ति अपने जीवन में सफल हो सके कामयाब हो सके।

अधिक से अधिक शेयर करे। व वी आर कंसलटेंसी शिक्षा क्रांति में अपनी भागीदारी निभाएं।

साथ ही वी आर कंसलटेंसी के मोबाइल ऐप को अपने फोन में स्टॉल कर घर बैठकर ऑनलाइन शिक्षा परामर्च प्राप्त कर सकते है।

👇👇👇👇👇👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.itbrood.vrconsultancy

शुभेच्छु:
डॉ.विनोद रांगी
www.vinodrangi.com

संस्थापक- वी आर कंसलटेंसी &
वी आर ग्रुप ऑफ एजुकेशन बाली

9829920061, 9145901985
Toll Free 18005722086

Office No- 8504817636, 7426901985