VR Group Of Education Consultancy के प्रबंध संचालक निर्देशक महोदय श्रीमान विनोद रांगी जी सर को जन्मदिवस की शुभकामनाएं संपूर्ण मारवाड़ और पूरे राजस्थान के ऐसे गरीब असहाय निर्बल विद्यार्थियों का बिना किसी शुल्क के उनका भविष्य संवारा है साथ ही साथ राज्य सरकार द्वारा प्रदत छात्रवृत्ति ओं का भी ऐसी योजनाओं का लाभ उन विद्यार्थियों को दिलवाया है आप बहुत ही कोमल ह्रदय सरल स्वभाव और इमानदारी के धनी हैं आप सदैव ऐसे विद्यार्थियों का भी बहुत साथ देते हैं जो पंक्ति के अंतिम स्तर पर खड़े हैं उन्हें सदैव आगे लाने की पूर्ण रूप से कोशिश करते हैं सदैव आपका यह विद्यार्थियों के प्रति जो प्यार स्नेह है वह बना रहे मैंने ऐसे गरीब असहाय बच्चों का भी आपको जिक्र किया तो सदैव उन विद्यार्थियों के प्रति निस्वार्थ भाव से बिना किसी शुल्क के रखी है बहुत-बहुत धन्यवाद ऐसे दिग्गज महान शिक्षाविद डॉ विनोद रांगी जी सर के बारे में जितना लिखने जाए शब्द भी कम पड़ जाए बाली न्यूज़ मीडिया आपके स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना करता है