वर्ड्स आर गॉड फाउंडेशन, दिल्ली महावीर इंटरनेशनल, फालना द्वारा दानदाताओं के सहयोग दो राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के 180 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गए। संस्था द्वारा बेडल एवं इंदिरा कॉलोनी स्थित सरकारी विद्यालयों में स्वेटर वितरित किये गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेडल में श्री अजयराजजी केशरीमलजी गादिया परिवार के सौजन्य से एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, इंदिरा कॉलोनी में वर्ड्स आर गॉड फाउंडेशन, दिल्ली के सहयोग से स्वेटर वितरण किया गया। इस अवसर पर केंद्र अध्यक्ष वीर अंकित राठौड़, सचिव वीर साहिल जैन, गवर्निंग काउंसिल सदस्य वीर राजीव अग्रवाल, संस्था सदस्य वीर महिपाल परमार, वीर राकेश अग्रवाल, वीर उमेश शर्मा, वीर हेमंत मूलचंदानी, वीर मुकेश शर्मा, वीर अमित मेहता, वीर सनी छाबड़ा, वीर दीपक भंडारी, वीर नरेंद्र सुथार, वीर संभव जैन, भूपेश मेहता, वर्ड्स आर गॉड फाउंडेशन के विवेक प्रजापति, मिलन गोयल, प्रदीप इत्यादि उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री मोहन लाल बावल, श्री राम लाल गोयल सहित सभी अध्यापकों ने इस प्रकल्प के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। इस कार्य में सहयोग देने के लिए संस्था की ओर से सभी दानदाताओं एवं सहयोगियों को धन्यवाद प्रेषित किया गया।